-
पिछले साल टॉयलेट एक प्रेमकथा और शुभ मंगल सावधान जैसी बेहतरीन फिल्मों को करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका एक ग्लैमरस फोटोशूट है। उन्होंने ये फोटोशूट फेमस मैगजीन वर्व के लिए करवाया है। इस मैगजीन के कवर पेज पर वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। भूमि ने अपने इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर भी शेयर किया है। उनकी ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।
-
भूमि ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दम लगा के हइशा से की थी। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने वजन को बढ़ाया था। फिल्म में उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। फिल्म के लिए भूमि को कई अवॉर्ड भी मिले।
-
वहीं उस फिल्म के बाद भूमि अब दोबारा एकदम फिट नजर आ रही हैं। भूमि ने महज एक महीने में 21 किलो वजन कम कर लिया था। भूमि ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा मैंने किसी तरह के प्रेशर के बिना अपना वजन कम किया। मैंने एक हैप्पी माइंड के साथ अपने वजन को कम किया है।
-
मैगजीन के कवर पेज पर वह काले रंग के हाइनेक लाइनिंग टॉप में पोज देती दिख रही हैं।
-
भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए मैगजीन की पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया है।
-
भूमि अपने नए फोटोशूट में काफी ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं। वह बहुत जल्द एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म चंदा मामा दूर के में नजर आएंगी। (All Photo Source: Instagram)