-
भूमि पेडनेकर न केवल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके फैशन सेंस भी हमेशा चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई ड्रेस में एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने फैशन सेंस से सबको चौंका दिया। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
एक अवार्ड शो के दौरान भूमि ने एक क्लासी ब्लैक गाउन पहना, जिसमें बोज (bows) की खूबसूरत डिटेलिंग थी। इस ड्रेस को शंघाई की फैशन लेबल शुशु टोंग (Shushu Tong) ने डिजाइन किया था। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
इस काले ड्रेस में बेहद बारीक लेस की डिटेल्स थीं। रेड कार्पेट पर अपने शानदार लुक के लिए भूमि ने हाई नेक और लेस इन्सर्ट वाली स्ट्रैपी गाउन को चुना। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
मिडरिफ में लेस की डिटेल और फ्रंट में छोटे बोज इस ड्रेस को और भी आकर्षक बना रहे थे। स्टाइलिस्ट मनीषा मेलवानी द्वारा स्टाइल किया गया यह लुक एक सादा और एलीगेंट चॉइस था। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
इस गाउन को भूमि ने महेश नोटंदास के खूबसूरत इयररिंग्स के साथ पेयर किया था। और उनके पूरे लुक को मनीष हमलवानी और सिमरन ए द्वारा स्टाइल किया गया। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
उनकी हेयरस्टाइलिस्ट माधव द्वारा भूमि के बालों को नॉस्टैल्जिक विंटेज लुक दिया गया था, जिसमें ब्रेड्स और डबल बोज का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने अपने बालों को बीच से विभाजित कर पोनीटेल बनाई थी। अपने गाउन और बो-स्टाइल हेयरडू की वजह से ही इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “Bow-bie”। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)
-
मेकअप की बात करें तो भूमि ने अपने लुक में थोड़ा कलर जोड़ने के लिए पॉप कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया था। बाकी मेकअप उन्होंने ग्लोइंग रखा, जिसमें रुज्ड चीक्स, पतला आईलाइनर, शिमरी आईशैडो और हाईलाइटर का भरपूर इस्तेमाल किया है। (Photo Source: @bhumipednekar/instagram)