विक्की कौशल की हॉरर फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship का नया पोस्टर सामने आया है। विक्की कौशल की इस फिल्म के हर पोस्टर में कुछ ऐसा है जो दर्शकों को स्तब्ध कर दे है। विक्की कौशल पोस्टर में काफी डरे हुए एक्सप्रेशन दे रहे हैं। हाल ही में जो पोस्टर सामने आया है उसमें विक्की कौशल के पीछे से एक चुड़ैल उन्हें कब्जे में लेती दिखती है। विक्की कौशल के इस पोस्टर को फैंस के तगड़े रिएक्शन मिल रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की लिखते हैं- जैसे बेड के नीचे से झांक रहा हूं। इस पोस्टर को देख कर लोग बोले- ओह गॉड पोस्टर इतना खतरनाक है तो आगे क्या हाल होगा। किसी ने इस फिल्म को लेकर कहा- हर एक पोस्टर में कुछ न कुछ ऐसा है जिसे देख कर अचानक धक्का लगता है। देखें Vicky Kaushal की फिल्म के सारे पोस्टर:- -
इस पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन लिखा- 'जैसे डर के समंदर में…।'
-
विक्की कौशल के इस पोस्टर में कैप्शन दिया गया था- न इसके डर से निकल पा रहा हूं इसके आतंक से सहमा हुआ है सब।
-
विक्की की इस फिल्म का दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं।
-
सोशल मीडिया पर कई लोग पूछ रहे हैं कि ' विक्रम बेताल' की तरह कौन चुड़ैल है जो विक्की के पीछे कई पोस्टर में चिपकी है।
-
विक्की कौशल पोस्टर में भूत के गेटअप में।
-
टॉर्च के सहारे अंधेरे को चीरते विक्की कौैशल
