-

OTT Release This Week: ओटीटी पर आने वाला सप्ताह काफी रोमांचक रहने वाला है। इस सप्ताह कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) दर्शकों के सामने होंगी। इनमें से इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म भूल भुलैया 2 का नाम भी शामिल है।
-
Bhool Bhulaiyaa 2: भूल भुलैया 2 19 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
-
Doon Kand: 20 जून को क्राइम और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज दून कांड Voot पर स्ट्रीम होगी।
-
Avrodh 2: 24 जून को सोनी लिव पर वेब सीरीज अवरोध का सीजन 2 रिलीज हो रहा है।
-
22 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर Doctor Strange in the Multiuniverse of Madness रिलीज होगी।
-
The Umbrella Academy 3: नेटफ्लिक्स पर 22 जून को द अंब्रेला एकेडमी का सीजन 3 लॉन्च होगा।
-
Man vs Bee: नेटफ्लिक्स पर 24 जून से मैन वर्सेज बी देख सकते हैं।
-
Loot: 24 जून को ही एप्पल टीवी पर कॉमेडी वेब सीरीज लूट रिलीज होगी।