-
भोजपुरी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट मोनालिसा हमेशा ही अपने किसी न किसी अंदाज की वजह से सुर्खिमों में रहती हैं। कभी वह अपने हॉट अदाओं के जरिए तो कभी अपने बोल्ड डांस के जरिए। इन दिनों वह मोनालिसा कलर्स टीवी के शो नजर में आ रही है। इस शो में वह डायन का किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। शो के जरिए जहां एक ओर मोना भयानक किरदार के जरिए लोगों का ध्यान खींच रही हैं तो दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर वह अपने ग्लैमसर अवतार को लेकर लाइमलाइट लूट रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी गॉर्जियश दिख रही हैं। पर्पल कलर के लहंगे में मोनालिसा कहर ढा रही हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। देखिए भोजपुरी स्टार का पर्पल अवतार। (All Photos- Instagram)
-
मोनालिसा इस लुक में काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन के जरिए बताया कि ComedyMahaSabha उनका पहला शो है जिसमें वह बतौर जज की भूमिका में कर रही हैं। कॉमेडी शो का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं।
-
मोना की तस्वीरें ComedyMahaSabha के लोकेशन की हैं।
भोजपुरी फिल्मों के साथ ही हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है, उन्होंने अब तक 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलिवुड फिल्में की हैं। -
मोनालिसा फिल्मों से अलग कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'बिग बॉस 10' के जरिए भी खूब लाइम लाइट बटोरी है।
भोजपुरी सिनेमा और बंगाली टीवी शोज के जरिए लोकप्रियता हासिल कर चुकीं मोनालिना ने अब बॉलीवुड में भी काम करने की इच्छा जताई है। जी हां, पिछले दिनों उन्होंने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'यूपी के क्षेत्र में ऐसी कई कहानी हैं जो बॉलीवुड में जा सकती हैं और मुझे यूपी से आई लड़की का किरदार निभाना काफी पसंद है।'