-

अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले विनय पाठक आज यानि 12 जुलाई को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। थिएटर से सिनेमा में आए विनय ने फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार किए लेकिन 'भेजा फ्राई' और 'खोसला का घोसला' जैसी फिल्मों से उनकी एक अलग छवि बन गई। उनके बर्थडे पर देखिए उनके निभाए वो यादगार रोल्स जिनके जरिए लोग आज विनय पाठक को पहचानते हैं।
-
खोसला का घोसला फिल्म में विनय आसिफ इकबाल नाम के वीजा एजेंट के रोल में थे। इस रोल ने उनकी सधी हुई कॉमेडी टाइमिंग को सबके सामने लाया था।
-
इस फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर बने विनय ने सभी को अपने गाने के शॉक अपनी स्क्रैप बुक से जमकर हंसाया था।
-
अपने पिछले रोल्स से अलग इस फिल्म में विनय एक गैम्बलर गैंगस्टर बने थे। इस रोल में भी उन्हें खूब वाहवाही मिली थी।
-
इस फिल्म में शाहरुख के बेस्ट फ्रेंड बने विनय ने 'बॉबी खोसला' बनकर खूब तारीफें बटोरी थीं।
-
इस फिल्म में विनय के किरदार को खूब सराहा गया था। फिल्म में विनय एक ऐसे आदमी के रोल में थे जो अपनी मेडिकल कंडीशन पता चलने के बाद जिंदगी को एंजॉय करना शुरू करता है और मरते वक्त अपने सभी दोस्तों के लिए कुछ ना कुछ गिफ्ट छोड़ कर जाता है।