-
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘यू शेप की गली’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अविनाश दास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की कहानी म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी है। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
अवंतिका अपनी मां भाग्यश्री की तरह बेहद खूबसूरत हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अपनी खूबसूरती और स्टाइल से अवंतिका सुर्खियों में बनी रहती हैं। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
लाइट पिंक ब्लेजर और पैंट के साथ अवंतिका इस बॉसी लुक काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
व्हाइट कलर के इस सूट में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस सूट पर व्हाइट कलर के थ्रेड से कड़ाई की गई है, जो एक्ट्रेस की सादगी भरे अंदाज में चार चांद लगा रहे हैं। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
पिंक कलर के इस लहंगे में अवंतिका कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस के इस ट्रेडिशनल लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
पीच कलर की साड़ी में अवंतिका का देसी अवतार बेहद सिंपल और कूल लग रहा है। वह अपनी मां भाग्यश्री की तरह साड़ी में बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही हैं। (Source: @avantikadassani/instagram)
-
बता दें, अवंतिका दासानी ने साल 2022 में वेब सीरीज ‘मिथ्या’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। वहीं उनकी आने वाली फिल्म ‘यू शेप की गली’ इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है। (Source: @avantikadassani/instagram)
(यह भी पढ़ें: एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं सुरवीन चावला, देखें तस्वीरें)