-
भाग्यश्री ( Bhagyashree) 90 के शुरुआती सालों का बेहद चर्चित नाम थीं। उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से पूरे देश में मशहूर हो गईं। लेकिन महज 17 साल की उम्र में ही शादी और फिर 19 तक मां बनने के बाद भाग्यश्री ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
-
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया कि कैसे शादी के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई थी।
-
भाग्यश्री कहती हैं कि उनके पति हिमालय के परिवार के लिए वह कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि सिर्फ एक बहू थीं।
-
बकौल भाग्यश्री उनके सास ससुर को उनका देर तक शूटिंग करना या घर से बाहर रहना थोड़ा खटकता था। वो चाहते थे कि वह घर संभालने में ध्यान दें।
-
भाग्यश्री ने ये भी बताया कि उनके पति शुरुआत में काफी पजेसिव नेचर के थे। उन्हें पर्दे पर भाग्यश्री के रोमांस पसंद नहीं आता था।
-
भाग्यश्री ने बताया कि जब भी किसी एक्टर के साथ वह उनका रोमांटिक सीन देखते नाराज हो जाते थे।
-
भाग्यश्री ने जल्दी ही फिल्मी दुनिया से खुद को दूर कर लिया और खुद को उसी तरह से ढाल लिया जैसा कि उनके ससुराल में लोग चाहते थे। हालांकि भाग्यश्री अपनी इस लाइफ से बहुत खुश हैं।
-
फिलहाल भाग्यश्री और हिमालय के दोनों बच्चे एक्टर बन चुके हैं। (All Photos: Bhagyashree.online/instagram)
