एंड टीवी के धारावाहिक सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर जल्द ही किरकारियां गूंजने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद सौम्या ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है। हाल ही में सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप का लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा..''एक जादूगर के अहसास के साथ सुबह उठती हूं बिन केप के सुपरहीरो जैसी।'' तस्वीर में सौम्या के चेहरे पर खुशी का अहसास साफ झलक रहा है। सौम्या अपनी प्रग्नेंसी को हर पल एंजॉय करती हैं, जब भी मौका मिलता है वह फैंस के साथ तस्वीर साझा कर अपनी फीलिंग्स को बयां करती हैं। देखिए सौम्या टंडन का लेटेस्ट फोटोशूट। (All Pics- Saumya Tandon Instagram) सौम्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा.. “जब लोग मुझे इस तरह देखकर बधाई देते है। मैं उनसे कहती हूं किस लिए? फिर उनके हैरान होते देखने का अलग मजा है। -
तस्वीर को पोस्ट करते हुए सौम्या ने लिखा Feeling beautiful! वह अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
-
साल 2016 में दिसंबर में सौम्या ने बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी। शादी से पहले सौम्या और सौरभ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। सौम्या और सौरभ दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे।
-
सौम्या ने अपने करिअर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर खान की बहन का किरदार से की थी।