-
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र न केवल हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा में बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी यादगार काम किया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘Paari’ (1966) से की थी। वहीं उन्होंने अपने पंजाबी सिनेमा से जुड़ाव को भी वर्षों तक बनाए रखा। आइए जानते हैं धर्मेंद्र की कुछ खास गैर-हिंदी फिल्मों के बारे में—
(Stills From Film) -
Paari (1966) – धर्मेंद्र की पहली बंगाली फिल्म
Paari (पारी) 1966 में रिलीज़ हुई बंगाली फिल्म थी, जिसका निर्देशन जगन्नाथ चटर्जी ने किया था। यह फिल्म जरासंध की कहानी पर आधारित थी। इसमें धर्मेंद्र और प्रणोती घोष मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि दिलीप कुमार ने जेलर के रूप में एक यादगार गेस्ट अपीयरेंस दी थी। यह फिल्म सफल रही और बाद में इसी कहानी को 1972 में हिंदी में ‘अनोखा मिलन’ नाम से रीमेक किया गया। यही वह फिल्म थी जिसमें पहली बार दिलीप कुमार और धर्मेंद्र एक साथ नजर आए। (Still From Film) -
Kankan De Ohle (1971) – पंजाबी सिनेमा में कदम
धर्मेंद्र ने पंजाबी सिनेमा में अपनी शुरुआत ‘कंकन दे ओहले’ (1971) से की थी। इस फिल्म का निर्देशन ओमी बेदी ने किया था। इसमें रविंदर कपूर, इंदिरा, जीवन और मुमताज बेगम जैसे कलाकार थे। धर्मेंद्र और आशा पारेख ने इसमें गेस्ट अपीयरेंस दी थी, जिसमें धर्मेंद्र ने बंता सिंह का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
Do Sher (1974)
दो शेर (1974) में धर्मेंद्र ने दमदार भूमिका निभाई। यह फिल्म हिंदी में बनी थी, लेकिन इसमें धर्मेंद्र के एक्शन और स्टाइल ने पंजाबी दर्शकों के बीच भी खास पहचान बनाई। (Still From Film Poster) -
Dukh Bhanjan Tera Naam (1974)
यह पंजाबी फिल्म सिख धर्म पर आधारित थी। इसमें धर्मेंद्र ने एक बैलगाड़ी चालक का किरदार निभाया था। यह फिल्म धार्मिक और भावनात्मक विषय पर बनी थी, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। (Still From Film) -
Teri Meri Ik Jindri (1975)
इस पंजाबी फिल्म में धर्मेंद्र, वीरेंद्र और मीना राय मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म का गाना ‘तेरियां मोहब्बतां ने मैंनू सुत्ता’ बहुत लोकप्रिय हुआ था। धर्मेंद्र इसमें सुपरमैन के पिता के रूप में स्पेशल अपीयरेंस में दिखे थे। (Still From Film) -
Putt Jattan De (1983)
पुत्त जट्टां दे पंजाबी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसे जगजीत गिल ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दलजीत कौर और बलदेव खोसा मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने खास उपस्थिति दी थी। धर्मेंद्र ने इसमें चौधरी धरम सिंह का रोल निभाया था। फिल्म में सुरिंदर शिंदा और मोहम्मद सादिक ने एक्टिंग के साथ-साथ गाने भी गाए थे। (Still From Film) -
Qurbani Jatt Di (1990)
1990 में रिलीज़ हुई कुर्बानी जट्ट दी एक एक्शन प्रधान पंजाबी फिल्म थी। इसका निर्देशन प्रीति सपारू ने किया था और धर्मेंद्र इसमें सरपंच सुचा सिंह की भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म पंजाबी दर्शकों में काफी लोकप्रिय रही। (Still From Film) -
Double Di Trouble (2014)
काफी लंबे अंतराल के बाद धर्मेंद्र ने 2014 में फिर से पंजाबी सिनेमा में वापसी की। सिमीप कांग द्वारा निर्देशित ‘डबल दी ट्रबल’ में धर्मेंद्र, गिप्पी ग्रेवाल, मिनिषा लांबा और कुलराज रंधावा मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक ‘The Comedy of Errors’ पर आधारित थी। इसमें धर्मेंद्र ने दोहरी भूमिका निभाई – अजित और मंजीत के रूप में, और अपने हास्य व ऊर्जा से दर्शकों का दिल जीत लिया। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड के सीनियर स्टार धर्मेंद्र का पॉलिटिकल करियर)