-
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। टीवी शो शाका लाका बूम बूम से टेलीविजन करियर शुरू करने वालीं जेनिफर ने सीधी-सादी बहू से लेकर जुनूनी और चालाक विलेन तक का किरदार निभा दर्शकों का दिल जीता है। जेनिफर एक बार फिर से छोटे पर्दे पर अपने नए शो बेहद 2 के साथ हाजिर हैं। आज घर-घर में मशहूर हो चुकीं जेनिफर के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। जेनिफर ने फिल्मों में बतौर बाल कलाकार अपना करियर स्टार्ट किया था।
आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर साल 1995 में आई फिल्म अकेले हम अकेले तुम में जेनिफर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। ये जेनिफर की डेब्यू फिल्म थी। -
1997 में आई रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म राजा की आएगी बारात में जेनिफर स्कूल गर्ल के किरदार में नजर आई थीं।
-
साल 2000 में आई फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया में जेनिफर तनु नाम के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला ने काम किया था।
-
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म फिल्म कुछ ना कहो(2003) में वह अभिषेक बच्चन की कजिन पूजा के रोल में थीं।
-
10 साल के गैप के बाद जेनिफर 2013 में लाइफ रीबूट नहीं होती नाम की फिल्म में नजर आई थीं।
-
जेनिफर ने एक कॉमेडी फिल्म की थी जिसका नाम था प्यार किया और लग गई। यह फिल्म आजतक रिलीज नहीं हो पाई है।
-
जेनिफर ने कुणाल कोहली के साथ फिर से नाम की एक फिल्म में काम किया था। ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि साल 2018 में इसे नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया था।