-
The Accidental Prime Minister फिल्म में जहां पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार अभिनेता अनुपम खेर निभा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी के रूप में दिव्या सेठ शाह गुरुशरण कौर बनी हैं। इस बायोपिक में मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में योगदान देने वाली सोनिया गांधी का किरदार भी बेहद अहम है। फिल्म में सोनिया की भूमिका जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट निभा रही हैं। फिल्म में जिस तरह से अनुपम खेर हूबहू मनमोहन सिंह की तरह दिख रहे हैं तो वहीं सुजैन भी पूरी तरह से सोनिया गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं। सुजैन पहले भी तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि The Accidental Prime minister से पहले भी सुजैन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका अदा कर चुकी हैं। तब भी उन्हें सोनिया के किरदार के लिए काफी पसंद किया गया था। यही वजह है कि फिल्म में भी उन्हें इस अहम किरदार के लिए चुना गया है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि The Accidental Prime minister से पहले सुजैन कब सोनिया के किरदार में दिखीं तो आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें।
-
बर्लिन से 3 साल का एक्टिंग का कोर्स कर सुजैन साल 2005 में वह मुंबई आईं। भारत में आकर उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। सुजैन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं। सुजैन जयपुर टूरिज्म के 'पधारो इंडिया' कैंपेन को भी प्रमोट कर चुकी हैं। The Accidental Prime minister से पहले सुजैन तमाम हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बंगाली, मराठी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है।
आपको बता दें कि यह वही सुजैन हैं जिन्हें आपने कलर्स टीवी के सीरियल 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में हेलेना के किरदार में देखा था। इस सीरियल में सुजैन सम्राट अशोक की सौतेली मां हेलेना बनी थीं। निगेटिव भूमिका में सुजैन को काफी पसंद किया गया था। सम्राट अशोक के बाद सुजैन सोनी टीवी के सीरियल 'पोरस' में Queen Ada of Caria के किरदार में दिखीं। इसके अलावा सुजैन ने क्राइम पेट्रोल, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिन कुछ कहे, संविधान, एक हजारों में मेरी बहना है, सावधान इंडिया, झांसी की रानी जैसे सीरियल्स में काम किया है। -
सुजैन, सोनिया की भूमिका में एक दम परफेक्ट हैं। The Accidental Prime minister से पहले सुजैन '7 RCR' में सोनिया गांधी का किरदार निभा चुकी हैं। इस टीवी सीयिरल में भी उन्हें सोनिया के रूप में काफी पसंद किया गया था।
