-
साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म साहो के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने जा रहे हैं। साहो 30 अगस्त को रिलीज होगी। लेकिन रिलीज से पहले ही इसने प्रभास की ही बाहुबली 2 को कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है। (All Pics: Prabhas/Instagram)
-
बाहुबली 2 के 2 साल बाद प्रभास किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास स्टारर साहो तमिलनाडु में करीब 550 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
-
साहो से पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था जो 525 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।
-
तेलुगू थियेट्रिकल राइट्स की बात करें तो साहो के राइट्स 125 करोड़ रुपए में बिके हैं। ये भी अपने आप में एक कीर्तिमान है।
-
इससे पहले प्रभास की ही बाहुबली 2 के तेलुगू राइट्स 122 करोड़ में बिके थे।
-
साहो को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह बना हुआ है। बताया जाता है कि प्रभास ने साहो के लिए 100 करोड़ फीस ली है।
