-
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म और इसके किरदार सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। (Still From Film)
-
लेकिन फिल्म में जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वह हैं चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद इब्न उमर, जो फिल्म में रणबीर के बचपन का किरदार निभा रहे हैं। अहमद इब्न उमर श्रीनगर के जल्दागर के रहने वाले हैं। (Still From Film)
-
अहमद की उम्र लगभग 11 साल है। अहमद ‘एनिमल’ से पहले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आ चुके हैं। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। (Still From Film)
-
अहमद ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक दिव्यांग बच्चे का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया, हालांकि इस फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब अहमद ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के बचपन का किरदार निभाकर वाहवाही लूट रहे हैं। (Still From Film)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद को कम उम्र से ही एक्टिंग का शौक रहा है, उन्होंने चार साल की उम्र में ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। कई बार रिजेक्शन फेस करने के बाद भी उन्होंने अपना मनोबल नहीं गिरने दिया। वहीं, साल 2019 में फिल्म ‘नोटबुक’ से स्क्रीन पर डेब्यू किया। (Photo Source: Ahmad bin Umer – Child Artist/Facebook)
-
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में अहमद ने कैप्टन कबीर कौल के बचपन का रोल निभाया। साल 2021 में वह ‘बस एक तेरा मैं होके’ म्यूजिक वीडियो में नजर आए। इसके अलावा वह कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं। (Photo Source: Ahmad bin Umer – Child Artist/Facebook)
-
फिल्म ‘एनिमल’ की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: बिना क्लाइमेक्स जाने शूटिंग करते हैं विक्की कौशल, खुद बताया क्यों करते हैं ऐसा)