-
Kangana Ranaut अपनी आने वाली फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर एक पत्रकार से उलझ गई थीं। मामला इतना बढ़ा कि पत्रकारों की संस्था ने उनकी फिल्म को कवरेज देने से ही इनकार कर दिया। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को अपनी फिल्म के प्रोमशनल इवेंट में पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी के लिए माफी भी मांगनी पड़ी। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब मीडिया ने किसी एक्टर या फिल्म का बायकॉट किया हो। इससे पहले भी कई मौके आए जब मीडिया के निशाने पर सलमान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स भी आ गए।(Photo: @Team Kangana Ranaut/facebook)
-
अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन अपनी निजी जिंदगी में मीडिया के दखल से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपनी फिल्म के सेट पर फोटो पत्रकारों के आने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अमिताभ की कुछ पत्रकारों से झड़प भी हो गई थी। इसके बाद अमिताभ को करीब एक दशक के लिए मीडिया ने बैन कर दिया था। इस बैन के तहत ना तो मीडिया उनका नाम दिखाती थी और ना ही उनसे जुड़ी कोई भी खबर या फिर तस्वीर। (Photo: @Amitabh Bachchan/facebook)
-
सलमान खान: फिल्म किक के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के बॉडीगार्ड्स कुछ फोटोजर्नलिस्ट्स से उलझ गए थे। बाद में सलमान ने ये कह कर आग में घी डालने का कम कर दिया कि जिसको मेरा इवेंट कवर करना है वो रहे बाकी लोग जा सकते हैं। इस बात से नाराज फोटोग्राफर्स की एक संस्था ने उनकी फिल्म किक रिलीज होने तक उनकी कोई भी तस्वीर लेने से इनकार कर दिया। (Photo: @Salman Khan/facebook)
-
श्रद्धा कपूर- साल 2014 में श्रद्धा कपूर भी मीडिया का बैन झेल चुकी हैं। दरअसल एक इवेंट में श्रद्धा 2 घंटे की देरी से पहुंचीं और फिर पहुंचने के बाद भी फोटोग्राफर्स को तस्वीरें खींचने से मना कर दिया। एक्ट्रेस के इस रवैये से मीडिया ने उन्हें बैन कर दिया। बाद में माफी मांगने के बाद उनपर से बैन हटा था।(Photo: @Shraddha Kapoor/facebook)
-
पुलकित सम्राट: प्रेस फोटोग्राफर्स के साथ कई बार बुरे व्यवहार का खामियाजा एक्टर पुलकित सम्राट को भी भुगतना पड़ा था। फुकरे रिटर्न्स के टाइम मीडिया ने काफी हद तक उन्हें इग्नोर करने का फैसला किया था। इसका असर दिखा भी था।(Photo: @Pulkit Samrat/facebook)