-

विक्रांत मैसी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। वे अपनी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देते हैं, फिर चाहे वो ’12th फेल’ मूवी के मनोज शर्मा का रोल हो या ‘मिर्जापुर’ में बबलू पंडित का किरदार। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों से पहले विक्रांत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था और वहीं से उन्होंने अपनी पहचान बनानी शुरू की थी। आइए जानते हैं उन टीवी सीरियल्स के बारे में, जिनमें विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय से खास जगह बनाई। (Photo Source: @vikrantmassey/instagram)
-
Ajab Gajab Ghar Jamai
टीवी शो ‘अजब गजब घर जमाई’ में उन्होंने राजेश्वर नाम के किरदार को निभाया था। (Still From TV Serial) -
Qubool Hai
‘कुबूल है’ में विक्रांत मैसी ने अयान अहमद खान का किरदार निभाया था। (Still From TV Serial) -
Gumrah: End of Innocence
इस सीरियल ‘गुमराह: एंड ऑफ इनोसेंस’ में उन्होंने शोहबित नाम का किरदार निभाया था। (Still From TV Serial) -
Baba Aiso Varr Dhoondo
‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ टीवी सीरियल में विक्रांत ने मुरली लाल का किरदार निभाया था। (Still From TV Serial) -
Balika Vadhu
भारत के सबसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में से एक ‘बालिका वधू’ में विक्रांत श्याम सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। (Still From TV Serial) -
Dharam Veer
विक्रांत मैसी को सबसे बड़ी पहचान मिली टीवी शो ‘धरम वीर’ से। इस ऐतिहासिक शो में उन्होंने राजकुमार धरम की भूमिका निभाई थी। (Still From TV Serial) -
Dhoom Machaao Dhoom
विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी चैनल के शो ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी। इस शो में उन्होंने आमिर हसन का किरदार निभाया था। (Still From TV Serial)
(यह भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों से उठे ये 10 किरदार, जिन्होंने बदली दुनिया, ये 10 फिल्में आपको दिखाएंगी कौन हैं असली हीरो)