-
द कपिल शर्मा शो पर पहुंची फिल्म बेफिक्रे की स्टार कास्ट। जब रणवीर सिंह और वाणी कपूर अपनी फिल्म बेफिक्रे का प्रमोशन करने शो के सेट पर पहुंचे तो शो का एनर्जी लेवल कई गुना ऊपर चला गया। रणवीर बहुत एनर्जेटिक हैं और जोश को फिल्म के किरदार में डालने में वह बखूबी कामयाब रहते हैं। शो में रणवीर, कपिल, वाणी और बाकी टीम ने मिलकर क्या कुछ मस्ती की, आइए आपको बताते हैं। (Source: The Indian Express)
-
शो पर दादी से लेकर बाकी ज्यादातर स्टार कास्ट ने रणवीर की फिल्म बाजीराव मस्तानी की किरदार मस्तानी वाला गेटअप ले रखा था। फिल्म में यह किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था। (Source: The Indian Express)
-
हाल ही में फिल्म बेफिक्रे का नया गाना 'खुलके डुलके' रिलीज हुआ है। गाने की एंडिंग होती है बेफिक्रे के बिंदास किस से। फिल्म का टीजर हो ट्रेलर या पोस्टर किसिंग को बहुत कॉमन रखा गया। तो फिर कपिल के सेट पर किसिंग पोज देने से रणवीर और वाणी भला कैसे चूकते। (Source: The Indian Express)
-
अपने बेखौफ अंदाज को खुल कर शो में सबके सामने लाते हुए रणवीर ने शो पर पोल डांस भी किया। हालांकि यह पोल डांस कुछ कुछ मलखम जैसा नहीं लग रहा? यह असल में एक पोल डांस था या मलखम यह जानने के लिए आपको शो देखना होगा। (Source: The Indian Express)
-
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पेरिस में हुई है। रणवीर इंटरव्यूज में अक्सर यह कहते रहे हैं कि रोमांस के मामले में वह एक दम फिल्मी हैं। शो में उन्होंने सुमोना को प्रपोज किया है, आपको यह समझ आ जाएगा कि वह आखिर कितने रोमांटिक हैं। (Source: The Indian Express)
-
कपिल अपने शो में फैन्स को सेलेब्स के साथ दो-चार होने का मौका हमेशा देते हैं, शो के इस एपिसोड में रणवीर और वाणी अपने फैन्स के साथ फिल्म बेफिक्रे के टाइटल ट्रैक पर डांस भी करेंगे। हालांक इस दौरान कपिल अलग ही खड़े हुए हैं। (Source: The Indian Express)
-
आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे 9 दिसंबर 2016 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की अच्छी पब्लिसिटी हुई है, देखना यह होगा कि वह बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है। (Source: The Indian Express)