-

पहले बॉलीवुड में केवल इमरान हाशमी को ही बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता था। लेकिन अब उनके लिए अच्छा खासा कॉम्पिटीशन हो गया है। जी हां टाइगर श्रॉफ और रनवीर सिंह उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एक तरफ जहां टाइगर अपनी हर फिल्म में कोस्टार को किस कर चुके हैं। तो वहीं रनवीर सिंह की आने वाली फिल्म बेफिक्रे के हर पोस्टर में रनवीर और वानी कपूर का किसिंग सीन ही दिखाई दे रहा है।
-
9 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के अब तक रिलीज हुए हर पोस्टर में रनवीर और वानी लिपलॉक किए नजर आ रहे हैं।
-
बेफिक्रे यशराज बैनर तले आ रही है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है।
-
केवल बेफिक्रे के पोस्ट ही रनवीर सिंह को सीरियल किसर का ताज देने की वजह नहीं है। जी हां क्योंकि रनवीर केवल स्क्रीन पर ही नहीं ऑफस्क्रीन भी किस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
-
बेफिक्रे के पोस्टर्स की झलक तो आपने देख ली। अब देखिए रनवीर सिंह की ऑफ स्क्रीन किस।
-
बाजीराव मस्तानी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को किस करते रनवीर
-
अनिल कपूर को किस करते रनवीर
-
यशराज बैनर की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ रनवीर सिंह।
-
फिल्म गुंडे में अपने कोस्टार और दोस्त अर्जुन कपूर को किस करते रनवीर सिंह।