-
बॉलीवुड सितारों के बारे में और उनकी जिंदगी से जुड़ी बातों को फैन्स जानना चाहते हैं। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले अभिनेता वरुण धवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वरुण धवन नताशा को डेट करने की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। नताशा और वरुण को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। वरुण धवन फिल्म मेकर डेविड धवन के छोटे बेटे हैं, जबकि वरुण के बड़े भाई रोहित पेशे से एक निर्देशक हैं। इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि वरुण धवन को उनके पिता डेविड धवन ने होम प्रोडक्शन हाउस से लॉन्च करने से इंकार कर दिया था, इसके पीछे की वजह बेहद खास है, जिसके बाद धवन को करण जौहर ने अपनी फिल्म से डेब्यू कराया था। वरुण धवन की हाल ही में फिल्म 'अक्टूबर' रिलीज हुई है, फिल्म में वरुण धवन एकदम अलग अवतार में नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'सुई-धागा' की शूटिंग में बिजी हैं, फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन बचपन से ही डायरेक्टर बनना चाहते थे, जबकि वरुण धवन एक्टर। वरुण और रोहित रियल लाइफ के राम और लक्ष्मण की जोड़ी से इंस्पायर है। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
वरुण धवन को पिता डेविड ने होम प्रोडक्शन से लॉन्च करने से इंकार कर दिया था। डेविड का कहना था, मैं चाहता हूं कि वरुण बाहर जाए और अपने लिए खुद काम तलाशें। जिसके बाद करण जौहर ने वरुण को लॉन्च किया। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
वरुण धवन की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग के दौरान डेविड धवन एक बार भी शूटिंग सेट पर नहीं गए थे, न ही उन्होंने फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म के किसी सीन को देखा था। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
वरुण धवन ने अपनी दूसरी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' को अपने फेवरेट एक्टर गोविंदा को ट्रिब्यूट किया था। वरुण धवन गोविंदा के फैन हैं। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
वरुण धवन ने फिल्म 'मैं तेरा हीरो' को देखने के लिए गोविंदा से निवेदन भी किया था। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग के दौरान वरुण की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई, जिसके बाद वरुण धवन की मां लाली धवन बेहद परेशान हो गई थीं, और वरुण के दोस्तों से पता करती थी कि उसके साथ क्या हुआ है। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
-
वरुण धवन की फेवरेट को-स्टार नरगिस फाखरी हैं। (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)