-
जब भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात आती है तो हम उसे नफरत की ही दृष्टि से देखते रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी टैलेंट हमेशा भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री की ओर आकर्षित होता रहा है। कई पाकिस्तानी कलाकार हैं जिन्होंने भारत में आकर हमारी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम किया है। हुस्न और खूबसूरती के मामले में भी यह मुल्क कभी पीछे नहीं रहा। चलिए आपको आज दिखाते हैं पाकिस्तान की 15 सबसे खूबसूरत महिलाएं।
-
माया अली ने एक वीजे के तौर पर अपना करियर शुरू किया और फिर देखते ही देखते मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली।
-
पाकिस्तानी मॉडल, डांसर, होस्ट सिंगर और एक्ट्रेस के तौर पर प्रचलित माथिरा के दीवानों की पाकिस्तान में कोई कमी नहीं।
-
हानिया आमिर एक पाकिस्तानी मॉडल और कलाकार हैं जो कि आम तौर पर उर्दू फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम करती हैं।
-
सोनिया हुसैन को पाकिस्तान के अलावा बाकी देशों में भी लोग खूब पसंद करते हैं। वह एक टीवी एक्ट्रेस और शो होस्ट हैं।
-
आएशा खान ने हालांकि पिछले कुछ वक्त से पर्दे से दूरी बनाए हुई है लेकिन वह ड्रामा और पाकिस्तानी फिल्मों में काफी पॉपुलर रही हैं।
-
26 वर्षीय आएजा खान ने बहुत कम वक्त में मनोरंजन जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।
-
30 वर्षीय सनम बलोच एक नामी टीवी प्रिजेंटर और टीवी एक्ट्रेस हैं।
-
सोही एब्रो को पाकिस्तानी टेलीविजन की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिना जाता है।
-
खूबसूरती और टैलेंट के बंडल की बात करें तो सायरा शेहरोज का नाम भी इस लिस्ट में ऊपर ही आता है।