-
हर हफ्ते दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि इस हफ्ते ओटीटी पर मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है। ओटीटी पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। चलिए जानते हैं इस वीक ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
-
The Deepest Breath
फेमस सेफ्टी डाइवर स्टीफन कीनन पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द डीपेस्ट ब्रीथ’ 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। (Still From Film) -
Sweet Magnolias Season 3
वेब सीरीज ‘स्वीट मैगनोलियास सीजन 3’ नेटफ्लिक्स पर 20 जुलाई से स्ट्रीम की जाएगी। (Still From Film) -
Bawaal
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है। (Still From Film) -
Trial Period
जेनेलिया देशमुख की कॉमेडी फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ 21 जुलाई को जियो सिनेम पर स्ट्रीम होगी। (Still From Film) -
Black Lotus
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ब्लैक लोटस’ 21 जुलाई को लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो रही है। (Still From Film) -
Stephen Curry
बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी की लाइफ पर बेस्ड इस डॉक्यूमेंट्री को आप 21 जुलाई को एप्पल टीवी प्लस पर देख सकते हैं। (Still From Film) -
They Cloned Tyrone
अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म ‘दे क्लोन्ड टायरोन’ 21 जुलाई को नेटप्लिक्स पर रिलीज होगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 620 करोड़ की मालकिन हैं प्रियंका चोपड़ा, फिल्मों के साथ-साथ यहां से करती हैं करोड़ों की कमाई)