-
Barkha Bisht Divorce: टीवी और फिल्म एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेन गुप्ता (Indranil Sengupta) से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम बरखा ने मीरा रखा है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में बरखा ने बताया कि वह इंद्रनील से अलग हो चुकी हैं और पिछले दो सालों से बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं।
-
बरखा बिष्ट ने बताया कि बतौर सिंगल पैरेंट बच्चों की परवरिश आसान नहीं है। इसी कारण वह एक्टिंग में भी उतनी सक्रिय नहीं हैं। बरखा की पहली प्राथमिकता बेटी की परवरिश है। बरखा के अलावा भी कई टीवी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बतौर सिंगल मदर अपने बच्चों को पाला। आइए डालते हैं एक नजर:
-
Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। फिलहाल वह बतौर सिंगल मदर अपने दोनों बच्चों को पाल रही हैं।
-
Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया का शादी के दो साल बाद ही पति से तलाक हो गया था। उसके बाद उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को अकेले ही पाला।
-
Juhi Parmar: सचिन श्रॉफ से डिवोर्स के बाद जूही परमार भी अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं।
-
Kamya Punjabi: काम्या पंजाबी ने भी तलाक के बाद बेटी को अकेले पाला। साल 2020 में काम्या ने शलभ डांग से शादी कर ली है।
-
Sakshi Tanwar: एक्ट्रेस साक्षी तंवर अनमैरिड हैं। लेकिन उन्होंने एक बेटी गोद ली है। अपनी बेटी के लिए साक्षी ही मां भी हैं और बाप भी।
-
Daljeet Kaur: शालीन भनोट से डिवोर्स के बाद दलजीत कौर भी बच्चे को अकेले पाल रही हैं।
-
Chahat Khanna: चाहत खन्ना ने दो शादी की थी लेकिन दोनों बार उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद वह अपने बच्चों की परवरिश बतौर सिंगल मदर कर रही हैं।