-
बरखा बिष्ट
‘शादी मुबारक’ की एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को अपने करियर की शुरुआत में रंग की वजह से काफी स्ट्रगल किया था।
(Photos Source: @barkhasengupta/instagram) -
कृतिका सेंगर
‘झांसी की रानी’ फेम एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने भी सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना कियी है।
(Photos Source: @itsmekratika/instagram) -
कश्मीरा शाह
जानी-मानी एक्ट्रेस-मॉडल कश्मीरा शाह भी अपने सांवले रंग की वजह से कई बार ट्रोलिंग और रिजेक्शन झेल चुकी हैं।
(Photos Source: @kashmera1/instagram) -
निया शर्मा
‘नागिन 4’ में नजर आईं निया शर्मा ने भी अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें भी स्किन टोन की वजह से काम नहीं मिल रहा था।
(Photos Source: @niasharma90/instagram) -
नैना सिंह
‘कुमकुम भाग्य’ की नैना सिंह को भी अपने डार्क स्किन के चलते कई रिजेक्शन मिले थे।
(Photos Source: @nonaberrry/instagram) -
राजश्री ठाकुर
‘सात फेरे’ में सांवली लड़की का किरदार निभाने वाली राजश्री ठाकुर असल जिंदगी में भी सांवली हैं। इसकी वजह से उन्हें भी अपने करियर की शुरुआत में कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
(Photos Source: @rajashreethakur_/instagram) -
सुंबुल तौकीर खान
‘इमली’ फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने भी सांवले रंग की वजह से काफी रिजेक्शन झेला था।
(Photos Source: @sumbul_touqeer/instagram)
(यह भी पढ़ें: गौहर खान से अनिता हसनंदानी तक, उम्र में अपने पति से बड़ी हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस)
