-
21 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। फिल्म को भारत के दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस मार्गो रॉभी की भी काफी चर्चा हो रही है। बार्बी में मार्गोट रॉबी के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
आपको बता दें, इस फिल्म में मार्गो ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि इस फिल्म को उन्होंने अपने पति टॉम एकर्ली के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है। जी हां, फिल्म में बार्बी की भले ही शादी नहीं हुई है लेकिन रियल लाइफ में वह शादीशुदा हैं। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
मार्गो ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने पति की वजह से एक्ट्रेस बन पाई हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें भरोसा नहीं था कि वो अच्छा एक्टिंग कर सकती हैं। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था, “मैं पूरी तरह से खुद पर से भरोसा खो बैठती हूं और मन ही मन सोचती हूं कि ओह गॉड मैं कितनी बुरी एक्ट्रेस हूं। ये मुझसे नहीं होगा।” (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं जब भी किसी फिल्म में काम करती हूं तो अपने पति की तरफ देखती हूं। कहती हूं कि मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं। लेकिन हर बार वो मुझे भरोसा दिलाते हैं और कहते हैं कि तुम हर बार ऐसा ही करती हो, कर लोगी।” (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
बता दें एक्ट्रेस मार्गो और उनके पति टॉम ने एक साथ कई बुलंदियों को छुआ है। दोनों की साल 2020 में प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वुमन’ ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया था। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
मार्गोट बार्बी से पहले कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही हैं। मार्गोट रॉबी ने साल 2013 में फिल्म ‘अबाउट टाइम’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
इसके बाद वह लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म ‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ में अहम भूमिका निभाते नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
-
इसके बाद मार्गोट रॉबी ने ‘फोकस’, ‘सुसाइड स्क्वॉड’, ‘वंस अपोन अ टाइम इन हॉलीवुड’ और ‘आई टोन्या’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया। बता दें, 2017 में आई इस फिल्म के लिए मार्गोट रॉबी को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था। (Source: @margotrobbieofficial/instagram)
(यह भी पढ़ें: दिशा परमार से देबीना बनर्जी तक, प्रेग्नेंसी में इन एक्ट्रेसेस ने स्विमसूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप)