-
Obama Leave India: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा का समापन कर आज सउदी अरब रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रक्षा एवं व्यापार संबंध बढ़ाने के अलावा ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार के क्रियान्वयन पर सात साल से बने गतिरोध को दूर किया। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Leave India: यहां पालम हवाई अड्डे पर अपने विमान ‘एयरफोर्स वन’ पर सवार होने से पहले ओबामा ने पारंपरिक तरीके से हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हाथ हिलाया। उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं। हवाई अड्डे पर उन्हें विदा करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Leave India: ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला की ताजमहल जाने की योजना थी लेकिन उन्होंने इस विश्व धरोहर की अपनी यात्रा रद्द कर दी। उसके बजाय उन्होंने सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन के बाद शाह परिवार को सात्वंना देने के लिए वहां जाने का निर्णय किया। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Leave India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रविवार को अपनी बातचीत में दोनों नेताओं ने सैन्य आयुध का संयुक्त रूप से उत्पादन करने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के निर्णय के अलावा असैन्य परमाणु करार के क्रियान्वयन की राह की बाधाएं हटाने में कामयाबी पाई। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Leave India: ओबामा की नजर में ‘उपलब्धि’ के तहत दोनों पक्ष हादसे की स्थिति में परमाणु रियक्टरों के आपूर्तिकर्ताओं के उत्तरदायित्व तथा अमेरिका द्वारा दिए गए ईंधन पर नजर रखने से जुड़ी बड़ी बाधाओं को दूर कर पाए। (स्रोत-पीटीआई)
-
Obama Leave India: ओबामा गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए। वह भारत की दो बार यात्रा करने वाले भी पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां सिरीफोर्ट ऑडिटोरिम में टॉउन हॉल संबोधन दिया जिस दौरान उन्होंने विविध मुद्दों पर अपनी राय रखी और धार्मिक सहिष्णुता पर बल दिया। (स्रोत-पीटीआई)