-
बिग बॉस के दसवें सीजन की मुख्य प्रतिभागी और फर्स्ट रनर अप रही बानी जे इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों को समय दे रही है। खबरों के मुताबिक कुछ समय पहले बानी अपनी परिवार के साथ वेकेशन्स पर भी गई थी। सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी गतिविधियों को फैंस के साथ साझा करती रहने वाली बानी ने हाल ही में अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। (source – social media)
-
बिग बॉस के घर में इंट्री की तो बानी जे की बड़ी फैन फॉलोइंग और यूथ में उनका जबरजस्त क्रेज देखकर सबको यही यकीन था कि अब बिग बॉस के 10वें सीजन की विजेता बनकर ही बाहर निकलेगी। (source – social media)
-
बिग बॉस के दसवें सीजन में बानी फर्स्ट रनर अप रहीं थीं। बानी सोशल मीडिया में फैंस के साथ अपनी गतिविधियों को भी साझा करती रहती हैं पर अभी हाल ही में उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम डिलीट कर सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। (source – social media)
-
उनकी बेस्टफ्रेंड गौहर ने कहा है कि सभी को एक स्पेस चाहिए होता है आपको उसका सम्मान करना चाहिए। मुझे पता है वह जल्द ही सोशल मीडिया पर लौट आएगी क्योंकि उसे सोशल मीडिया पर आप लोगों से बात करना बहुत पसंद है। जब उसे ठीक लगेगा तो वह वापस लौट आएगी। (source – social media)
-
जबसे बानी जे बिग बॉस के घर गई हैं तबसे उनके ब्वॉयफ्रेंड युवराज ठाकुर के साथ उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियाँ बटोरी। (source – social media)
-
यहाँ तक की बानी के घर से बाहर जाते ही ऐसे भी रिपोर्ट्स सामने आए जिसमें कहा गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। (source – social media)
-
लगता है की बानी इन खबरों से परेशान होकर कुछ दिनों तक शांति से रहना चाहती है। पिछले दिनों बानी को लेकर यह खबरें आ रही थी कि वह बहुत जल्द टीवी के एक रिएलिटी शो को होस्ट करते नजर आएगी। (source – social media)