बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीज 'बैंगबैंग' के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं। जानेमाने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद वर्ष 2014 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'बैंगबैंग' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। ऐसे में जैकलीन को ऋतिक के साथ रोमांस फरमाने का मौका मिल सकता है। -
गौरतलब है कि इस फिल्म में रितिक रौशन और कटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी थी। बैंग-बैंग के सीक्वल में कटरीना की जगह जैकलीन दिख सकती हैं। लेकिन खबर ये भी आ रही है कि सीक्वल फिल्म में रितिक भी नहीं होंगे। हालांकि अभी इस बारे में किसी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
-
चर्चा है कि सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को निर्देशित करने वाले हैं और फिल्म की कहानी पहली वाली से फिल्म से बिल्कुल अलग होगी। अब फिल्म में क्या खास होगा इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है।