-
कलर्स टीवी के शो बालिका वधू फेम छोटी आनंदी(अविका गौर) अब टीवी पर स्टंट करते हुए नजर आएंगी। अविका इन दिनों शो लाडो-2 में लीड भूमिका में नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही अविका का यह शो ऑफ एयर होने वाला है। जिसके बाद अविका ने स्टंट्स पर आधारित रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नौवें सीजन में हिस्सा लेने का मन बना लिया है। ताजा इंटरव्यू में जब अविका से उनके नए शो के बारे में सवाल किया गया तो अविका ने कहा, ''मुझे इसके पहले खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था हालांकि उस वक्त ससुराल सिमर का और अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण मैं शो के लिए हामी नहीं भर सकी थी।'' अविका ने आगे कहा, ''इस बार उनके पास समय और मौका दोनों ही है इसलिए मैंने बिना किसी देरी के हां कर दी है।'' (फोटो सोर्स- Avika gor instagram)
-
अविका का कहना है कि उन्हें एडवेंचर बहुत पसंद है इसलिए शो उनके लिए बेहद खास होगा।(फोटो सोर्स- Avika gor instagram)
-
अविका कहती हैं, वैसे तो मुझे किसी भी चीज से डर नहीं लगता है, हालांकि मैं कीड़ों से डरती हूं। शो में मेरी ताकत का टेस्ट होगा। (फोटो सोर्स- Avika gor instagram)
-
अविका गौर को शो बालिका वधू से घर-घर पहचान मिली थी। शो में अविका ने छोटी आनंदी का रोल निभाया था। (फोटो सोर्स- Avika gor instagram)
-
अविका ने बालिका वधू के बाद ससुराल सिमर का में काम किया था। शो दर्शकों के बीच काफी पॉपलुर रहा था। अविका के साथ शो में दीपिका कक्कड़ भी नजर आई थीं। (फोटो सोर्स- Avika gor instagram)
-
अविका गौर को-एक्टर को-स्टार मनीष रायसिंघानी के साथ नजदीकियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। (फोटो सोर्स- Avika gor instagram)
