-
छोटे पर्दे का रियल लाइफ क्यूट कपल जय भानुशाली और माही विज आजकल छुट्टियों के मूड में हैं। दोनों ही हॉलिडे पर हैं। जहां से खूबसूरत तस्वीरें ट्वीट कर रहे हैं।
-
ये लविंग कपल इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहा है। माही ने हॉलिडे डायरीज में से कुछ खास तस्वीरें शेयर की। इनमें से एक तस्वीर ये है। हस्बैंड के साथ माही पूल में काफी हॉट और ग्लमैमरस लग रही हैं।
-
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा। इस तस्वीर में जय के एक्सप्रेशन ही सब कुछ कह रहे हैं। आप तस्वीर देखिए वाकई इस तस्वीर को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं।

बता दें कि जय और माही 5 साल से एक साथ हैं और अब भी दोनों में पहले जैसा प्यार है। हमारी विश यही है कि ये कपल हमेशा इसी तरह साथ रहे। -
दोनों के प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो जय टीवी शो द वॉइस किड्स होस्ट कर रहे हैं। वहीं माही बालिका वधु में काम कर रही थीं।
-
माही इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं। वह अकसर ही अपने अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।