-
भारत की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड (बाल) ने अपनी 125 सीसी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर 125 के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 52,002 रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। <br/><br/> कंपनी ने इस नए मॉडल की सभी जरूरी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। अपने सेग्मेंट में यह मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर, होण्डा शाइन और टीवीएस फीनिक्स से मुकाबला करेगी।
-
लुक की बात करें तो यह अपने पिछले वर्जन जैसी ही दिखाई देती है लेकिन बॉडी डेकल्स इसे एक रिफ्रेश लुक देते हैं। वहीं 17 इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील अच्छी परफॉरमेंस देते हैं। <br/><br/> इस मोटर साइकिल की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है, साथ ही यह बाइक 82.4 किमी प्रति लीटर (सीएमवीआर सर्टिफिकेट के अनुसार) का बेहतर माइलेज भी निकाल पाने में सक्षम है।
-
इसके अलावा, स्टैण्डर्ड फीचर्स में बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक, 30 प्रतिषत (100/90) वाइंडर रियर टायर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डीसी हैडलेम्प दिए हैं।
-
इंजन पर नजर डालें तो बाइक में 124.6सीसी का 4-सिलेण्डर, एयरकूल्ड, 2-वाल्व, डीटीएस-आई इंजन लगा है जो 109बीएचपी पावर 8000आरपीएम पर और 10.8एनएम टॉर्क 5500आरपीएम पर जेनरेट करता है। <br/><br/> इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है जो मल्टी प्लेट क्लच सिस्टम के साथ है। स्टाइल और स्पीड के साथ माइलेज चाहने वालों के लिए बजाज डिस्कवर 125 बाइक खासी पसंद आएगी।