-

बाहूबली फेम साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राणा दग्गुबती ने पिछले दिनों लॉकडाउन में सगाई की थी और अब दोनों शादी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने 17 मई को शादी अंदाज में अपने कुछ करीबियों की मौजूदगी में सगाई की थी। हालांकि शादी को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं। राणा दग्गुबती की होने वाली दुल्हन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। मिहिका का ग्लैमरस अंदाज हर किसी को उन्हें निहारने पर मजबूर कर रहा है। खास तौर से मिहिका का जड़ाऊ मास्क। आइए डालते हैं राणा की दुल्हन पर एक नजर। (All Photos- Instagram)
सोशल मीडिया पर राणा से ज्यादा मिहिका की लेटेस्ट तस्वीरें सेंटर ऑफ अटेंशन बनी हुई हैं। प्री- वेडिंग फोटोशूट में उनका लुक बाकई देखने लायक है। प्याजी कलर के जड़ाऊ डिजाइनर लहंगे के साथ मिहिका ने उसी से मैच करता हुआ मास्क भी पहना है, जिस पर हर किसी की नजर ठहर रही है। पेशे से मिहीका इंटीरियर डिजाइनर हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए मिहिका ने लिखा, ''जश्न जारी है…मेरे दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप लोगों का धन्यवाद।" -
तस्वीरों में मिहिका बजाज की खुशी बखूबी देख सकते हैं।
सगाई के दौरान राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने उनकी शादी के बारे में बताते हुए कहा था कि दोनों 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं, कोरोना वायरस और इससे जुड़े नियमों को ध्यान में रखते हुए शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे।