-
बाहुबली फिल्म की सीरीज में जहां लीड हीरो के रूप में आपने महेंद्र-अमरेंद्र बाहुबली यानी प्रभाष को देखा तो वहीं लीड विलेन की भूमिका में भल्लालदेव यानी राणा दुग्गुबती को देखा। राणा दुग्गाबती 14 दिसंबर को अपना 32 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म में भल्लालदेव की भूमिका में नजर आने वाले राणा दुग्गुबती अपनी रियल लाइफ में भी दबंग हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके शरीर में एक बहुत बड़ी कमी है। 6 फुट 2 इंच की हाइट वाले राणा की ओरिजनल पर्सनेलिटी भी बेहद अट्रैक्टिव है। यहां हम आपको राणा के बॉलीवुड से जुड़ लव कनेक्शन के अलावा उनकी निजी लाइफ से जुड़े राज बता रहे हैं।
राणा अब तक सिंगल स्टेटस तो एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि कई बार वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में आए लेकिन फिलहाल वह सिंगल हैं। एक समय में राणा का लव कनेक्शन बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ जोरों पर था। करिअर की शुरुआत में एक तमिल फिल्म करने के बाद राणा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। -
बता दें राणा बॉलीवुड फिल्म दम मारो दम में बिपाशा के अपोजिट में काम कर चुके हैं। फिल्म काफी सराही गई थी और राणा को काफी पसंद किया गया था। इसी दौरान राणा और बिपाशा के लव रिलेशन की खबरें आईं।
-
ये खबरें तब आई जब बिपाशा का एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम से ब्रेकअप हुआ था। तब राणा और बिपाशा एक दूसरे के काफी करीब आने लगे थे। हालांकि जब राणा से विपाशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उन्हें गर्लफ्रेंड कहने से साफ इंकार कर दिया था।
-
बिपाशा ही नहीं राणा का तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ भी अफेयर रहा। यहां तक एक बार उनकी तृषा को किस करते हुए तस्वीर भी वायरल हुई थी। यह तस्वीर एक इवेंट के दौरान की है, जहां पर सेलेब्स ने ज्यादा नशा कर लिया था।
-
बिपाशा ही नहीं राणा का तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ भी अफेयर बताया जाता है। यहां तक एक बार उनकी तृषा को किस करते हुए तस्वीर भी वायरल हुई थी। इसके बाद ऐसी भी खबरें आई थीं कि राणा और तृषा शादी करने वाले हैं। हालांकि बाद में तृषा ने इस मामले को लेकर पूरी तरह से खारिज कर दिया। तृषा ने बताया था कि वह राणा को पसंद करती हैं लेकिन लव जैसा कुछ नहीं है।
राणा ये जवानी है दीवानी में भी नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उनका किरदार कैमियो था। कुछ देर के लिए राणा इस फिल्म दीपिका के दोस्त के रूप में नजर आते हैं। फिल्म में राणा विक्रम की भूमिका में दीपिका के साथ जैसे ही दिखते हैं और इसी सीन बाद रणवीर , दीपिका के लिए सीरियस हो जाते हैं। -
राणा के बारे में एक और राज है। बाहुबली में हट्टे-कट्टे दिखने वाले राणा अपनी एक आंख से देख नहीं सकते। बता दें कि राणा की दाईं आंख में रोशनी नहीं वह देख नहीं सकते।
राणा के बारे में एक और राज है। बाहुबली में हट्टे-कट्टे दिखने वाले राणा अपनी एक आंख से देख नहीं सकते। बता दें कि राणा की दाईं आंख में रोशनी नहीं वह देख नहीं सकते। यह बात राणा ने एक तेलुगू रिएलिटी शो के दौरान बयां की थी। उन्होंने बताया था कि अगर वह अपनी वाईं आंख बंद कर लें दाईं से उन्हें कुछ नहीं दिखाई देता। राणा की खासियत है कि वह अपनी कमजोरी को करिअर में राणा नहीं बनने देना चाहते और हर भूमिका को करने के लिए तत्पर रहते हैं।