-
तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं। बॉलीवुड से इतर साउथ इंडियन फिल्मों में उन्होंने काफी काम किया है। टॉलीवुड में उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेस में होती है। बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' में अवंतिका का किरादार निभाकर तमन्ना ने अपना कद और भी ऊंचा कर लिया है। इसके अलावा पिछले दिनों वह बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आई हैं। क्या आप जानते हैं कि तमन्ना 'सैटर्न अवॉर्ड' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामित होने वाली इंडिया की पहली एक्ट्रेस हैं। आइए पढ़ते हैं तमन्ना के और कुछ दिलचस्प किस्से।
-
तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था।
-
तमन्ना के पिता का नाम संतोष भाटिया है, जो कि एक ज्वेलरी व्यापरी हैं।
-
तमन्ना की माँ का नाम रजनी भाटिया और बड़े भाई का नाम आनंद भाटिया है।
-
तमन्ना भाटिया को बचपन में ही एक्टिंग का शौक लग गया था।
-
तमन्ना ने 12 साल की उम्र में थिएटर करना शुरू कर दिया था।
-
तमन्ना ने 12वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है।
-
तमन्ना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' साल 2005 में आई थी।
-
वह सिंगर अभिजीत सांवत के एलबम 'आपका अभिजीत' के एक गाने 'लफ्जों में' में भी नजर आईं।
-
साल 2007 में शेखर कमुला निर्देशित फिल्म 'हैपी डेज' से तमन्ना को काफी लोकप्रियता मिली।
-
तमन्ना भाटिया न्यूमेरोलॉजी और एस्ट्रोलॉजी में काफी विश्वास करती हैं।
-
दैनिक भाष्कर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "करिअर की शुरुआत में मैंने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी। जैसे ही मैंने अपने नाम की स्पेलिंग बदली, मेरे करिअर का ग्राफ ऊपर चला गया।"
-
तमन्ना ने आगे कहा कि हालांकि, मैं उनमें से नहीं हूं, जो अंधविश्वासी हैं। यदि अपने नाम में थोड़ा सा बदलाव करने पर आपके जीवन में सुधार आता है तो इसमें गलत क्या है?
-
तमन्ना ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काफी काम किया है।
-
राम चरण तेजा, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और प्रभास जैसे कई साउथ स्टार्स के साथ वह फिल्में कर चुकी हैं।
-
तमन्ना ने अब काफी अच्छी खासी तेलुगू और तमिल भाषा सीख ली है।