-
बाहुबली-2 इस साल यानी 2017 की बड़ी फिल्म है। इस फिल्म से डायरेक्टर एस.एस राजामौली को भी काफी उम्मीदे हैं। फिल्म को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं और अब इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में प्रभास, राणा दागुबाती, अनुष्का शेट्टी और दूसरे कलाकार दिख रहे हैं।
-
सेट पर मस्ती करतीं शिवगामी देवी। बाहुबली के पहले हिस्से में वह फिल्म की शुरुआत में ही मर गई थीं।
-
युद्ध की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं भल्लादेव यानी राणा दागुबाती।
-
बाहुबली-2 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
-
बाहुबली-2 में प्रभास तीन रोल में नजर आने वाले हैं।
-
भल्लादेव पर्दे पर भले ही क्रूर नजर आएं लेकिन रियल लाइफ में वह खूब मस्ती करते हैं।
-
अनुष्का शेट्टी और प्रभास।