
नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाब गुप्ता का पति मधु मंटेना से तलाक हो गया है। दोनों के रिश्ते काफी लंबे वक्त से खराब चल रहे थे। ऐसे में दो साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके लिए दोनों ने पिछले साल मार्च महीने में तलाक की अर्जी डाली थी। ऐसे में अब मसाबा और मधु मंटेना की 4 साल की शादी टूट गई है। मसाबा ने सोशल मीडिया पर भी अपने फॉलोअर्स को इस बारे में जानकारी दी थी। मसाबा और मधु के इस फैसले पर मसाबा की मां नीना गुप्ता ने भी अपना रिएक्शन दिया था। -
मसाबा ने सोशल मीडिया पर खबर देते हुए लिखा था- 'हमे बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने कुछ समय के लिए अलग होने का फैसला लिया है। हमारी सिचुएशन इस वक्त ऐसी है कि अपनी तकलीफ अपने करीबी दोस्तों को भी समझा नहीं पा रहे हैं। बस हम इतना चाहते हैं कि आप हमे कुछ समय दें और जब भी आपसे मिले तब थोड़ा प्यार दें।'
-
मसाबा ने इससे पहले अपने एक स्टेटमेंट में कहा था- 'काफी सोचने और समझने के बाद हम इस इस नतीजे पर पहुंचे हैं। हम दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं। हम इसलिए इस नतीजे पर पहुंचे हैं।'
-
नीना गुप्ता को भी इस फैसले के बारे में जब पता चला था तो उन्हें झटका लगा था।
-
नीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने कहा था कि कोई फैसला जल्दबाजी में न लें। इसके बारे में अच्छे से सोच लो। हमें मधु बहुत पसंद है।
-
उन्होंने कहा था मधु एक अच्छा इंसान है। लेकिन उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं हो पाया।

'ये फैसला एक झटके में नहीं लिया गया है। उन्होंने इस बारे में काफी सोचा फिर इस फैसले को लिया है। पर मैं शॉक हूं।' -
नीना की बेटी ने कुछ वक्त पहले एक पोस्ट शेयर किया था। यह नीना के परिवार की तस्वीर है।
-