-
नीना गुप्ता का नाम बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार है। नीना गुप्ता ने एक से बढकर एक सफल फिल्मों में अपने अभिनय की मजबूत छाप छोड़ी है। अपने पिल्मी सफर में नीना ने कई प्रतिष्ठित अवार्ड भी अपने नाम किए हैं। पिछले कुछ समय से वह सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। इस बार चर्चा उनकी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि उनके लुक को लेकर हो रही है।
-
हाल ही में नीना गुप्ता की यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इसमें वह शॉर्ट फ्रॉक में नजर आ रही हैं।
-
एक बार फिर कुछ ऐसी ही तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। नीना गुप्ता ने अपनी यह लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और एक बार फिर उनका जोरदार कैप्शन सुर्खियों में है। उन्होंने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि नेकलेस उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से लिए हैं, जूते मसाबा से उधार लिए हैं और बैग उनके पति ने दिया है और बॉडी भगवान ने।
-
सोशल मीडिया में नीना गुप्ता अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने कैप्शन को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं।
-
फिलहाल नीना रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' का टाटा बाय-बाय बोलकर भी लाइमलाइट में हैं।
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वह अश्विनी अय्यर की 'पंगा' और हितेश की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगी।