मीरा राजपूत और शाहिद कपूर जल्द ही अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने की तैयारी कर रहे हैं। शाहिद और मीरा ने अपने बच्चे के आने की खुशी में एक छोटी सी पार्टी रखी। ये पार्टी शाहिद के मुंबई स्थित घर पर रखी गई और इस पार्टी में शाहिद और मीरा के क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। -
बेबी शावर के मौके पर केक काटते मीरा और शाहिद
-
मीरा और मीशा पोज़ देते हुए।
-
गौरतलब है कि शाहिद और मीरा ने एक क्यूट इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे मीरा के प्रेग्नेंट होने की खबर को फैंस के साथ साझा किया था। इस पोस्ट में मिशा नज़र आ रही थी और उनके हाथ में कुछ गुब्बारे थे जिन पर लिखा था – बिग सिस्टर
-
मीरा अपने दोस्तों के साथ पोज़ देते हुए।
-
फ्लोरल शर्ट में शाहिद और ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट्स ड्रेस में मीरा
-
शाहिद और मीरा इस मौके पर बेहद खुश थे।
-
मीरा अपने दोस्तों के साथ।
-
शाहिद और मीरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे मीरा की प्रेग्नेंसी की खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया था।
-
ईशान खट्टर और जाहन्वी कपूर भी शाहिद और मीरा के सेलेब्रशन में शरीक हुए।
