-
किसी फिल्म को हिट से सुपरहिट करने में सॉन्ग्स का भी अहम रोल रहता है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं जिनकी कहानी से ज्यादा उनके गानों ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। और जब फिल्म में आइटम सॉन्ग यानी डांस नंबर जुड़ जाए तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। मगर आपको बता दें, बॉलीवुड में ऐसी फिल्में भी बनी हैं जिनके डांस नंबर सुपरहिट हुए लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनके आइटम नंबर सुपरहिट साबित हुए लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई।
-
तीस मार खां – शीला की जवानी
इस डांस नंबर के जरिए कैटरीना ने अपनी डांसिंग स्किल से दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन जहां ये गाना सुपरहिट साबित हुआ वहीं दूसरी तरफ फिल्म फ्लॉप रही। (Still from Film) -
दम – बाबू जी जरा धीरे चलो
याना गुप्ता ने इस गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया था और सुपरहिट साबित हुई थी। मगर विवेक ओबरॉय स्टारर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। (Still from Film) -
रागिनी एमएमएस 2 – बेबी डॉल
सनी लियोनी के इस गाने ने फैंस के दिलों दिमाग में जगह बना ली थी। मगर ये गाना जितना सुपरहिट हुआ था, फिल्म उतनी ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। (Still from Film) -
रॉय – चिट्टियां कलाइयां
अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म रॉय दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी, लेकिन फिल्म के डांस नंबर ‘चिट्टिया कलाइयां’ ने लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाई है, जिसके बजते ही लोगों के पैर आज भी थिरकने लगते हैं। (Still from Film) -
बार बार देखो – काला चश्मा
कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म दर्शकों से जुड़ने में नाकाम रही और फ्लॉप हो गई थी। मगर इस फिल्म का डांस नंबर ‘काला चश्मा’ लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल हुई थी। (Still from Film) -
झूम बराबर झूम – झूम बराबर झूम
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म झूम बराबर झूम भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। मगर इस फिल्म के टाइटल ट्रेक ने लोगों का दिल जीत लिया। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी हैं ये 8 फिल्में, जानिए कैसा रहा था बॉक्स ऑफिस पर अंजाम)
