-
Who is Baba Siddique: हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में बाबा सिद्दीकी ने अपने करीबियों को इफ्तार पार्टी दी। सिद्दीकी की पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी सहित और भी तमाम सितारे नजर आए। (Photo: Baba Siddique Insta)
-
हर साल बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का मेला लगता है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स शामिल होते हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं बाबा सिद्दीकी (Photo: Screen Shot):
-
बाबा सिद्दीकी मुंबई में कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और वह वहां से विधायक भी रह चुके हैं। (Photo: Screen Shot)
-
सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा पश्चिम सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। (Photo: Screen Shot)
-
यह वही बाबा सिद्दीकी हैं जिनके घर 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। उस दौरान ईडी ने सिद्दीकी के अलावा 5 और जगहों पर भी छापा मारा था। (Photo: Screen Shot)
-
बाबा सिद्दीकी तब भी खूब सुर्खियों में रहे थे जब उन्हें डी कंपनी के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने धमकी दी थी। (Photo: Screen Shot)
-
दरअसल मुंबई में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था। (Photo: Screen Shot)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी मामले को लेकर साल 2013 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने फोन कर बाबा को धमकाते हुए कहा था कि, राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था एमएलए’। बाबा ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। तब उनकी सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई थी। (Photo: Screen Shot)
-
बाबा सिद्दीकी, सलमान खान एवं शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों के साथ दोस्ती के कारण भी चर्चा में रहते हैं। (Photo: Indian Express)