
इन दिनों कैटरीना और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही काफी जोशीले नजर आ रहे हैं। दरअसल, दोनों अपनी फिल्म बार-बार देखो को भरपूर जोश के साथ प्रमोट करने में जुटे हैं। इससे पहले कैटरीना इतनी खुशमिजाज पहले नहीं दिखाई दी जितनी कि वे सिद्धार्थ के साथ देखी जाती हैं। हाल ही दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर फैंस के बीच दोनों ने जमकर डांस किया था। बीते दिन ही दोनों के काला चश्मा डांस का रोमांचक वीडियो सामने आया, जिसमें वे दोनों एक ट्रैफिक पुलिस के जवान से डांसिग स्टेप्स सीख रहे हैं। -
जी हां, मध्यप्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर की सड़कों पर शुक्रवार को एक अनेाखा नजारा दिखा गया। यहां कैटरीना कैफ अपने को-स्टार एक्टर सिद्धार्थ के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान रंजीत सिंह से डांस के टिप्स सीख रहे थे। इस मौके पर वहां मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी ठुमके लगाए।
-
कैटरीना और सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए हुए थे। दोनों ही कलाकार हाईकोर्ट चौराहे पर जा पहुंचे, जहां यातायात पुलिस जवान रंजीत सिंह तैनात थे।
रंजीत एक ऐसे जवान हैं जो नृत्य की मुद्राओं में इशारों से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं। -
यहां पहुंचकर कैटरीना और सिद्धार्थ ने रंजीत के वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखे और उनके साथ इन्हें दोहराया भी।
-
इस मौके पर मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी जमकर डांस किया। रंजीत ने बाद में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों ही कलाकारों ने उनके स्टेप को कई बार विभिन्न स्थानों पर देखा है और आज करीब से इसे देखने के लिए यहां आ पहुंचे। रंजीत के लिए यह सुखद क्षण थे।
यहां बताना लाजिमी होगा कि रंजीत की पहचान 'सिंघम' के तौर पर है। वह जहां भी तैनात होते हैं, वहां एक स्थान पर खड़े होकर वाहनों को केवल नियंत्रित नहीं करते, बल्कि पूरे समय सड़क पर अपने मुंह से सीटी बजाते हुए नृत्य-मुद्राओं का प्रदर्शन भी करते हैं। इससे वाहन चालकों का मनोरंजन भी हो जाता है।