-
एक्ट्रेस दिशा पटानी जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बाघी 2' में नजर आने वाली हैं। इसके चलते दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरशोर से जुटे हुए हैं। इस बीच दिशा और टाइगर के लिंक-अप की भी खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि पहले भी दोनों स्टार्स को कई बार साथ देखा गया है। इस बीच खबर ये भी है कि इन दिनों एक्ट्रेस दिशा टाइगर के लिए थोड़ी इनसिक्योर और पोजेसिव नजर आ रही हैं। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्स ने बताया है, 'दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिशा और टाइगर की लड़ाई हो गई थी। दिशा इस दौरान टाइगर से काफी नाराज दिख रही थीं। दिशा टाइगर से इसलिए भी नाराज लग रही थीं क्योंकि मूवी में उनका कोई भी सोलो सॉन्ग ट्रैक नहीं है।' देखें दिशा की खूबसूरत तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) :-
-
खबर है कि दिशा टाइगर के फोन को भी चेक करती हैं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोर्स के मुताबिक टाइगर दिशा को सेट पर दूसरी एक्टर्स ज्यादा बात करने से भी रोकती हैं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
रिपोर्ट के अनुसार टाइगर के दोस्तों का कहना है कि टाइगर काफी बदल गए हैं।
-
दिशा और टाइगर को पहले भी साथ में हैंगआउट करते देखा गया है।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
दिशा पटानी इससे पहले फिल्म 'एमएस धोनी' में भी नजर आई थीं।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
इस फिल्म में उन्होंने प्रियंका का किरदार निभाया था(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अज जल्द ही दिशा टाइगर के साथ फिल्म 'बाघी 2' में नजर आएंगी।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
टाइगर और दिशा की फइल्म बाघी 2 30 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
दिशा और टाइगर इससे पहले भी एक सॉन्ग में साथ नजर आ चुके हैं। गाना 'बेफिकरी' में दोनों स्टार्स ने जमकर डांस किया था। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)