-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फिल्म 'बागी-2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से एक ही दिन पहले दिशा ने पटियाला सलवार सूट पहन कर कुछ तस्वीरें खिंचवाईं। दिशा ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है और वह खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को दिशा ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- आज चांद को अपनी औकात पता चल जाएगी। दिशा पाटनी बहुत कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही हैं। साल 2015 में वह पहली बार फिल्म लोफर में नजर आई थीं और इसके बाद साल 2016 में उनकी 2 फिल्में (बेफिक्रा और एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी) रिलीज हुईं। साल 2017 में वह एक्टर जैकी चैन के साथ फिल्म कुंगफू योगा में नजर आईं और अब बागी-2 में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि बागी-2 दिशा की पांचवी फिल्म है। (Image Source: Disha Patani Instagram Account)
-
पिछले कुछ दिनों से दिशा और टाइगर श्रॉफ के बीच प्यार पनपने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसके बाद दिशा ने यह साफ किया कि टाइगर सिर्फ उनके दोस्त हैं। (Image Source: Disha Patani Instagram Account)
-
इन दिनों 90 के दशक के गानों को रीक्रिएट करने का दौर सा चल पड़ा है ऐसे में दिशा ने बताया कि वह एक बार कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली जैसे किसी आइटम नंबर पर परफॉर्म करना चाहती हैं। (Image Source: Disha Patani Instagram Account)
-
दिशा की फिल्म बागी-2 के बारे में बता दें कि इस फिल्म को भारत में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और अन्य देशों में फिल्म को 625 स्क्रीन्स मिली हैं। (Image Source: Disha Patani Instagram Account)
-
एक्टर टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म है जिसे इतनी ज्यादा स्क्रीन्स दी गई हैं। फिल्म में दिशा फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं। (Image Source: Disha Patani Instagram Account)
-
दिशा ने अपनी यह तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी और इस पर उन्हें 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे। (Image Source: Disha Patani Instagram Account)
