-
दम लगा के हईशा' फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर गदगद हैं और अब इसके निर्माता हास्य पर आधारित इस रोमांटिक फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यश राज फिल्मस (वाईआरएफ) प्रोडक्शन की हालिया फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले आयुष्मान ने बताया कि भारत में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब इसे विदेश में प्रदर्शित करने की तैयारी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आयुष्मान ने बताया हम लोग संभवत: इस सप्ताहंत फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
भारत में 'दम लगा के हईशा' फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए हम लोगों के पास एक मंच है। मुझे सीमित पर्दे पर फिल्म प्रदर्शित करके दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का वाईआरएफ द्वारा लिया गया यह एक अच्छा निर्णय लगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने कहा कि भारत के बाहर रहने वाले अपने प्रशंसकों के आग्रह पर हम लोग विश्व भर में इसे प्रदर्शित करने जा रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित इस फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका अदा की है जिसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ एक मोटी महिला से कर दी जाती है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)