-
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जो अपने स्टेटमेंट से या अपने किसी फैमिली मेंबर के स्टेटमेंट से अजीबों-गरीब सी स्थिती में आए। हालांकि कई बार कुछ सेलेब्स खुल कर सामने आए और बिगड़ती चीजों को ठीक करने की कोशिश में जुटे रहे। आइए जानें बी-टाउन के ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में:-
-
आयशा टाकिया: आयशा टाकिया को उस वक्त काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब उनके फादर-इन-लॉ ने रेप को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया था। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था, 'इस्लाम में रेप करने वाले को फांसी की सजा है। लेकिन यहां महिलाओं के लिए कुछ नहीं है, सिर्फ मर्दों के लिए है। अगर महिला के अंदर गिल्ट हो तब भी। अगर सब कुछ सहमति से हो तो ठीक। लेकिन इस पर अगर वही कंप्लेन करे तो प्रॉब्लम। आज कल कई तरह के केस सामने आ रहे है जहां महिलाएं किसी आदमी के छूने से परेशान हैं तो वहीं अगर कोई उन्हें न छुए तो वो परेशान हैं।' इस स्टेटमेंट के बाद आयशा के लिए यहां काफी अजीबों-गरीब सी स्थिती पैदा हो गई थी। इसके बाद आयशा ने ट्विटर पर अपना रोष प्रकट करते हुए लिखा,'मैंने अपने फादर-इन-लॉ द्वारा लिखी बात पढ़ी। अगर यह सच है तो मैं बहुत शर्मिंदा हूं। यह महिलाओं का अपमान है, दुखद।'
-
फराह खान: फराह खान के पति ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म 'रा-वन' को लेकर एक स्टेटमेंट दे दिया था। जनवरी साल 2012 में अग्निपथ की सक्सेस पार्टी में फराह उस वक्त शर्मिंदी हो गईं जब उनके पति शिरीश ने शाहरुख के अंबीशियस प्रोजेक्ट रा-वन को लेकर कॉमेंट कर दिया था। वहीं शाहरुख इससे थोड़ा खफा नजर आए। इस दौरान फराह खान ने अपने पति की तरफदारी की थी। लेकिन बॉलीवुड में सब कुछ जो होता है वह हमेशा के लिए नहीं रहता है। जी हां, जल्द ही बेस्टी शाहरुख और फराह के बीच में जो गलतफहमियां थीं वह दूर हो गईं। इसके बाद एक बार फिर से शाहरुख और फराह की दोस्ती हुई।
अमिताभ बच्चन: फिल्म 'द्रोण' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन को जया बच्चन के एक स्टेटमेंट से शर्मिंदगी उठानी पड़ी। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश से हैं तो हिंदी में बात करेंगे। महाराष्ट्र के लोग इसके लिए उन्हें माफ करें। यह एक टॉन्ट था जो सीधे-सीधे एमएनएस चीफ राज ठाकरे के लिए था। कथित तौर पर राज ठाकरे ने नॉथ इंडियन्स को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया था। वहीं जया ने भी इस तरह का स्टेटमेंट दे डाला। इसके बाद राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगने के लिए कहा। वहीं इस दौरान अमिताभ के लिए शर्मिंदगी की स्थिती उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद बिग-बी ने अपनी पत्नी के इस स्टेटमेंट को करेक्ट किया और माफी भी मांगी। -
तनीषा मुखर्जी: काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी रिएलिटी शो बिग-बॉस 7 में पार्टिसिपेट करने आई थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात घर में अरमान कोहली से हुई। वहीं घर में तनीषा और अरमान की कैमेस्ट्री भी नजर आने लगी थी। काजोल और अजय देवगन तनीषा के बिग-बॉस में जाने से वैसे ही नाखुश थे। वहीं मां तनुजा भी तनीषा के खुल्लम-खुल्ला रोमांस से खुश नहीं थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद अजय ने चैनल को तनीषा को घर से बाहर करने के लिए कहा था।
अमीषा पटेल: अमीषा पटेल को छोटे भाई अश्मित पटेल ने शर्मिंदा कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अश्मित ने कहा था कि वह रिया सेन के साथ रिलेशशिप में हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक एमएमएस क्लिप लीक हुआ। वहीं अश्मित ने बिग-बॉस शो में भी कहा था कि वह हैरान हैं ऐसा कैसे हो गया।