-
टीवी सीरियल की सबसे छोटी बहु के रूप में कदम रखने वाली अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत कलर्स के सीरियल बालिका वधु से की। अविका इसके बाद सीरियल 'ससुराल सिमर' का में रोली के किरदार में नजर आईं। साल 2008 में अविका को आनंदी के रूप में दर्शकों का खूब प्यार मिला। आलम तो यह था कि जब आनंदी सीरियल में रोती थीं तो घर पर बैठी महिलाएं भी रोना शुरू कर देती थीं। अविका को साल 2013 में तेलुगू फिल्म "उय्यला जम्पला" में काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही वे तेलुगू फिल्मों में काम करने लगीं।
-
अविका ने सीरियल बालिका वधु में जगदीश सिंह की पत्नी आनंदी बनी थीं। इस बीच साल 2009 में उन्हें मॉर्निंग वॉक में काम करने का मौका मिला।
-
इसी के साथ अविका की शुरुआत हिन्दी फिल्मों में हुई।
-
इसके एक साल बाद अविका की 'पाठशाला' फिल्म आई।
-
दोनों फिल्मों में अविका ने मुख्य किरदार नहीं निभाया था।
-
बालिका वधू से रोल खत्म होने के बाद अविका ने 'ससुराल सिमर का' में भी मुख्य किरदार निभाया।
-
इस सीरियल में अविका ने सिमर की छोटी बहन रोली का रोल किया।
-
देखते ही देखते सीरियल की दिशा मुड़ी और सिमर और रोली दोनों ही सीरियल की मुख्य कलाकार बन गईं।
-
सीरियल में रोली सिद्धांत भारद्वाज बनीं।
-
साल 2011 में अविका ने 'तेज़' फिल्म में काम किया।
-
जिसमें इन्हें बोमन ईरानी की बेटी, प्रिया रैना का किरदार मिला।
-
अविका को उनके लंबे बालों के लिए भी जाना जाता था।
-
लेकिन साल भर पहले उन्होंने अपने लंबे बाल काट लिए।
-
इससे उनके फैंस को काफी बुरा भी लगा।
-
लेकिन उन्हें कई लोगों ने सराहा भी।
-
उनके इस नए लुक को काफी पसंद भी किया गया।
-
सीरियल बालिका वधू की आनंदी