-
टीवी सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अविका गौर बहुत जल्द हॉरर फिल्म ‘1920: हॉरर ऑफ द हार्ट’ से अपनी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। (Source: @avikagor/instagram)
-
इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसमें अविका लीक से हटकर एक जबरदस्त किरदार निभाया है। इन सबके बीच अविका ने एक इंटरव्यू में अपने करियर में किए उस किरदार के बारे में भी बात की जिससे वह डर गई थीं। (Source: @avikagor/instagram)
-
टीवी से निकलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अविका गौर ने कहा कि ‘ससुराल सिमर का’ शो में उनके रोली के किरदार ने कई ऐसी चीजें की जो बहुत अजीब थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि इस शो में रोली के साथ बहुत कुछ हुआ। (Source: @avikagor/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “इस शो में मैंने भूत से कहा कि कानून अपने हाथ में मत लो। मेरे पेट में त्रिशूल घोंपा गया। तीन बार तो मैं मरकर वापस आई हूं। 50 बार किडनैप हो चुकी हूं। शो में मेरी 6 या 7 बार शादी भी हुई।” (Source: @avikagor/instagram)
-
अविका ने आगे कहा, “उस शो में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है। तीन बार एक ही शख्स के साथ शादी हुई थी और तीन बार किसी और के साथ होते-होते रहगई। इन सबको देखकर मुझे लगता था कि मेरी लाइफ में कितनी टेंशन है।” (Source: @avikagor/instagram)
-
आपको बता दें, अविका गौर ‘बालिका वधु’, ‘लाडो’ और ‘ससुराल सिमर’ का जैसे हिट टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं। ‘ससुराल सिमर का’ करने के बाद से साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया था। (Source: @avikagor/instagram)
-
उन्होंने साल 2013 में तेलुगू फिल्म ‘उय्याला जम्पाला’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सिनेमा चूपिष्ठ मावा’, ‘केयर ऑफ फुटपाथ 2’, ‘एकादिकी पोथावु चिन्नावदा’, ‘राजू गरी गढ़ी 3’, और ‘नेट’ जैसी फिल्मों में काम किया। (Source: @avikagor/instagram)
-
वहीं अब अविका गौर हॉरर फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट हैं। ये फिल्म 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (Source: @avikagor/instagram)
(यह भी पढ़ें: खुद को अंडररेटेड एक्टर मानते हैं अरशद वारसी, आखिरी मोमेंट पर कई फिल्मों से निकाला गया बाहर)
