-

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हीरो' के साथ अभिनेत्री आतिया शेट्टी बॉलीवुड में पर्दापण करने जा रही हैं। उनका कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान उनके पसंदीदा हीरो हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
एक निजी पत्रिका के नवीनतम अंक की कवर लांचिंग पर आतिया ने कहा कि शाहरुख खान मेरे पसंदीदा हैं। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। आतिया ने यहां साफ कर दिया कि वह सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख खान की दिवानी हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
आतिया ने कहा कि शाहरुख की फिल्में 'कल हो न हो', 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' और उनकी सभी फिल्मों की वजह से वो मेरे पसंदीदा हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान आतिया ने कहा कि फैशन के मामले में करीना कपूर उनकी पसंदीदा हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
आतिया ने कहा कि मुझे फैशन पत्रिका जैसे ग्रेजिया, फोर्बेस, बोग पसंद है। मैं इन्हें इकट्ठा करती हूं और यह सचमुच मुझे प्रेरित करने में मदद करती है। फैशन के मामले में करीना कपूर मेरी पसंदीदा हैं। सलमान और शाहरुख खान के बीच तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा कि सलमान सर मेरे हमेशा पसंदीदा है। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
'हीरो' सलमान खान द्वारा सह-संपादित है। यह 11 सितंबर सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इसमें आतिया के साथ सूरज पंचोली के बेटे आदित्य पंचोली भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)