-
रिद्धि डोगरा टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है। रिद्धि इन दिनों वेब शोज में भी नजर आ रही हैं। उन्हें वेब सीरीज ‘असुर 2’ में नुसरत का किरदार निभाते देखा गया। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
‘असुर 2’ में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट की वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
दरअसल, रिद्धि ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक मिरर नजर आ रहा है, जिस पर रेड कलर से लिखा है – ‘करण बदतमीज है’। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, मेरा दिल टूटने का कारण तो करण ही निकला…क्या आपका भी किसी करण ने दिल तोड़ा है? (Source: @iridhidogra/instagram)
-
एक्ट्रेस के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोग इसे ब्रेकअप से जोड़ने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि क्या यह करण कहीं करण वी ग्रोवर तो नहीं। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
बता दें, करण वी ग्रोवपर पहले से शादीशुदा हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि करण जब पहले से शादीशुदा है तो उन्होंने उन्हें डेट क्यों किया। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, रिद्धि और करण वी ग्रोवर एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। और उनका यह पोस्ट भी उसी प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
बात करें रिद्धि डोगरा के पर्सनल लाइफ की तो साल 2011 में उन्होंने राकेश बापट से शादी की थी। लेकिन साल 2019 में उनका तलाक हो गया। (Source: @iridhidogra/instagram)
-
रिद्धि के करियर की बात करें तो वह कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वह ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी’, ‘द मैरिज वूमन’, ‘वो अपना सा’ और ‘दिया और बाती’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। (Source: @iridhidogra/instagram)
(यह भी पढ़ें: रवीना टंडन और सलमान खान के बीच हुई थी घमासान लड़ाई, जानिए क्या है पूरा किस्सा)