-
Asim Riaz- Himanshi Khurana: बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना और आसिम रियाज इन दिनों डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस भी इस कपल को काफी पसंद करते हैं। सभी को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में आसिम, हिमांशी से मिलने चंडीगढ़ पहुंची थे, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों के घर वाले शादी को लेकर मान गए हैं। अब बस देर है तो सिर्फ शहनाई बजने की। इसी बीच हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह डायमंग रिंग पहने हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर को देख लग रहा है हिमांशी ने सगाई कर ली है। तमाम फैंस हिमांशी को बधाई दे रहे हैं। (All Photos- Instagram)
-
यकीनन इस फोटो को देख लगता है कि अब जल्द दोनों शादी के बंधंन में बंधने वाले हैं। तस्वीर में हिमांशी का हाथ किसी दूसरे के हाथ में नजर आ रहा है, लेकिन उस शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा। हिमांशी ने इस तस्वीर के साथ एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा और इस रिंग के बारे में भी जानकारी दी है।
-
उन्होंने तस्वीर पर लिखा, 'इट्स ए यश' । इसके बाद कैप्शन में हिमांशी ने इस डायमंड रिंग के बारें खुलासा करते हुए लिखती हैं कि ऑरनाज रिंग (ORNAZ Ring) के लिए हजारों बार हां है। मैं इस खूबसूरत रिंग से अपनी नजर नहीं हटा पा रही ही हूं। क्योंकि इसे मैं बेहद पसंद करती हूं। आगे अपने पोस्ट में उन्होंने इस रिंग की खासियत के बारें में भी जिक्र किया है।
-
भले ही यह रिंग एक प्रचार का हिस्सा हो लेकिन यह भी तो सच है कि हिमांशी और आसिम एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं। दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं।

काम की भागमभाग के बीच आसिम ने चंडीगढ़ में हिमांशी की मां से भी मुलाकात की है। वह भी आसिम से मिलकर काफी खुश हुईं। -
शो के दौरान भी हिमांशी ने बताया था कि उनकी मां को आसिम बहुत पसंद हैं।
-
शादी को लेकर हिमांशी का कहना है कि उनके और आसिम के घर वालों को इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन शादी करना अभी जल्दबाजी होगी। हम दोनों के प्यार को लोगों ने फेक बताया था लेकिन बाहर भी मेरी और आसिम की बातें जारी हैं।
-
दोनों का गाना Kala sohna nai भी रिलीज होने वाला है, जिसमें यह कपल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है।
-
दोनों पब्लिक प्लेस पर भी साथ में रोमांटिक दिखते हैं।