-
बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। बीबी 13 से बाहर आने के बाद भी हिमांशी और आसिम साथ देखे गए। अब बिग बॉस के 13वें सीजन का विनर बनने के बाद आसिम नई ऊचाइंया छूने की तैयारी कर रहे हैं। घर से बाहर आते ही उन्हें बॉलावुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का साथ भी मिल गया। शो के विनर आसिम जैकलीन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। ऐसे में जैकलीन और आसिम दोनों काफी वक्त सेट पर बिताते हैं। आसिम और जैकलीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसे देख क अंदाजे लग रहे हैं कि जैकलीन औऱ आसिम की बॉन्डिंग काफी गहरा गई है। देखें तस्वीरें:-
-
तस्वीरें में जैकलीन और आसिम दिखाई दे रहे हैं। दोनों जिस प्रोजेक्ट के लिए शूट कर रहे हैं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई लेकिन इस म्यूजिक वीडियो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।
-
आसिम और जैकलीन एक दूसरे के करीब आते हुए। इन तस्वीरों को देख कर कई लोग आसिम से कहते दिखे- आसिम हिमांशी खुराना कहां है? तो किसी ने पूछा- हिमांशी मिलने आई सेट पर या नहीं।
-
जैकलीन और आसिम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
-
जैकलीन फर्नांडीस और आसिम रियाज की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
-
तस्वीरों को देख कर कई लोग बोल रहे हैं- 'लगता है हिमांशी का पत्ता साफ'
-
जैकलीन की धनुष और बाण के साथ एक तस्वीर सामनेआई है। मतलब गाने में धनुष को प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया गया है।
-
जैकलीन फर्नांडीस के कई फैंस ने कहा- नैनों के बाण चला रही हैं।
-
जैकलीन और आसिम साथ में। आसिम ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।
